नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2024 में होने वाले टी20 विश्वकप को लेकर कई नियम साफ कर दिए हैं। टूर्नामेंट के मुकाबले (टी20 विश्वकप 2024) वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने हैं। वेस्टइंडीज और अमेरिका ने बिना खेले टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया है। मेजबान होने के नाते उन्हें यह मौका दिया गया है। रविवार को दुबई में हुई आईसीसी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। पहली बार ग्लोबल टूर्नामेंट में 20 टीमों को जगह दी गई है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने हैं। इसमें कुल 16 टीमें शामिल हो रही हैं। खबर के अनुसार, 20 में से 12 टीमों को टी20 विश्वकप में सीधा प्रवेश मिलेगा। इसमें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की टॉप-8 टीमों के अलावा 2 मेजबान देश शामिल हैं। अन्य 2 टीमों पर फैसला इस साल 14 नवंबर को
(नई दिल्ली) टी20 विश्वकप के लिए वेस्टइंडीज और अमेरिका ने बिना खेले ही स्पर्धा के लिए क्वालिफाई किया
-टीमों की संख्या में भी हुआ इजाफा
नई दिल्ली (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2024 में होने वाले टी20 विश्वकप को लेकर कई नियम साफ कर दिए हैं। टूर्नामेंट के मुकाबले (टी20 विश्वकप 2024) वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने हैं। वेस्टइंडीज और अमेरिका ने बिना खेले टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर लिया है। मेजबान होने के नाते उन्हें यह मौका दिया गया है। रविवार को दुबई में हुई आईसीसी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। पहली बार ग्लोबल टूर्नामेंट में 20 टीमों को जगह दी गई है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने हैं। इसमें कुल 16 टीमें शामिल हो रही हैं।
खबर के अनुसार, 20 में से 12 टीमों को टी20 विश्वकप में सीधा प्रवेश मिलेगा। इसमें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की टॉप-8 टीमों के अलावा 2 मेजबान देश शामिल हैं। अन्य 2 टीमों पर फैसला इस साल 14 नवंबर को टॉप रैंकिंग में रहने वाली टीमों के आधार पर लिया जाएगा। यानी 10 टीमों के अलावा रैंकिंग की टॉप-2 टीमों को इसमें जगह मिलेगी। अमेरिका की टीम को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा। अभी वह आईसीसी का एसोसिएट सदस्य है। वेस्टइंडीज की टीम यदि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के टॉप-8 में जगह बनाने में सफल रही तो रैंकिंग की टॉप-2 की जगह टॉप-3 को वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिलेगा। 8 अन्य टीमों पर फैसला रीजनल क्वालिफायर्स के आधार पर होगा। एशिया, अफ्रीका और यूरोप की टॉप-2 टीमें वर्ल्ड कप में उतरेंगी। वहीं अमेरिका और ईस्ट एशिया पेसिफिक की एक-एक टीम को मौका मिलेगा। यह टी20 वर्ल्ड कप का 9वां सीजन होगा। 8वां सीजन अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है। वेस्टइंडीज ने सबसे अधिक 2 बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, भारत, श्रीलंका और इंग्लैंड ने एक-एक बार टाइटल पर कब्जा किया है। पिछले साल यूएई में हुए टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को मात दी थी। 2007 में पहली बार इसका आयोजन किया गया था।
स्पोर्ट्स
टी20 विश्वकप के लिए वेस्टइंडीज और अमेरिका ने बिना खेले ही स्पर्धा के लिए क्वालिफाई किया -टीमों की संख्या में भी हुआ इजाफा