YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ट्रंप को अयोग्य बताने वाले ब्रिटिश राजदूत पर ट्रम्प ने किया पलटवार

ट्रंप को अयोग्य बताने वाले ब्रिटिश राजदूत पर ट्रम्प ने किया पलटवार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनके प्रशासन को अयोग्य और बेकार बताने वाले ब्रिटेन के राजदूत किम डोराक पर डोनाल्ड ट्रम्प ने पलटवार किया है। दूसरी ओर, ब्रिटेन ने लीक हुए राजनयिक ज्ञापनों से संबंधित जांच शुरू कर दी है। ट्रम्प ने कहा राजदूत डोराक ने ब्रिटेन की अच्छी सेवा नहीं की और वह और उनका प्रशासन राजदूत का बड़ा प्रशंसक नहीं है। डोराक ने कथित तौर पर कहा हमें नहीं लगता कि उनका प्रशासन अधिक सामान्य, कम बेकार, कम अप्रत्याशित, गुटबाजी से कम ग्रस्त, कूटनीतिक रूप से कम अनाड़ी या कम अयोग्य हो पाएगा। राजदूत किम डोराक ने कहा ट्रम्प के राष्ट्रपति का कार्यकाल का अपमानजनक अंत हो सकता है। ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह लीक राजनयिक ज्ञापनों के संबंध में औपचारिक जांच करेगा। वहीं विदेश मंत्री जेरेमी हंट ने डोराक के बयान से खुद को अलग करते हुए कहा कि यह कहना बेहद जरूरी है कि एक राजदूत अपना काम एक राजदूत की तरह कर रहा है, जिसमें जिस देश में वह तैनात है, वहां होने वाली चीजों पर स्पष्ट रिपोर्ट और निजी विचार प्रकट करना शामिल है। डोराक ब्रिटेन के सबसे अनुभवी राजदूतों में से एक हैं, जिन्हें ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव जीतने से कुछ समय पहले ही जनवरी 2016 में वॉशिंगटन में तैनात किया गया था।

Related Posts