नई दिल्ली । रामनवमी के मौके पर देश के कई हिस्सों से हिंसा की खबरें आईं। कई राज्यों में सांप्रदायिक झड़प की घटनाएं हुईं। अब राहुल गांधी ने इसको लेकर कहा है कि इस तरह की नफरत और हिंसा हमारे प्यारे देश को कमजोर कर रही है। उन्होंने ट्वीट करके सरकार पर भी निशाना साधा और लोगों से भाईचारे की अपील की। दरअसल रामनवमी के दिन मध्य प्रदेश से लेकर बंगाल तक हिंसक घटनाएं हुईं। वहीं राजधानी दिल्ली में स्थित जेएनयू में भी मीट खाने को लेकर झड़प हो गई। राहुल गांधी ने कहा, 'हिंसा और घृणा हमारे देश को कमजोर कर रही है। प्रगति का रास्ता केवल भाईचारे की ईंटों से बनाया जा सकता है, इसके लिए शांति और सौहार्द की जरूरत है।' उन्होंने लोगों से अपील की कि सुरक्षित भारत के लिए लोग साथ खड़े रहें। बता दें कि गुजरात के दो शहरों में हुई हिंसा में कम से कम एक शख्स की मौत हो गई। वहीं झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी हिंसा की घटनाएं सामने आईं। ज्यादातर जगहों पर जुलूस निकालने के दौरान हिंसा हुई। झारखंड में भी एक गंभीर रूप से घायल शख्स की जान चली गई। मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई हिंसा को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि वह दोषियों को केवल जेल नहीं भेजेंगे बल्कि प्राइवेट और सरकारी प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने वालों से पूरी वसूली भी की जाएगी।
नेशन
रामनवमी पर हिंसा के बाद बोले राहुल गांधी देश को कमजोर कर रही नफरत