आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंध गए हैं। कपल ने 14 अप्रैल को रणबीर कपूर के पाली हिल स्थित वास्तु अपार्टमेंट में एक इंटिमेट वेडिंग की। इस शादी में कपूर और भट्ट परिवार के साथ उनके कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए। इस शादी में फेरों को लेकर अब आलिया के भाई राहुल भट्ट ने खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पंडित जी के सामने रणबीर और आलिया ने शादी में चार फेरे लिए हैं। यह पंडित पिछले चार साल से कपूर परिवार के घर की पूजा-पाठ कराते आ रहे हैं। राहुल ने एक इंटरव्यू में कहा, कपल ने सात फेरे के ट्रेडिशन को फॉलो नहीं किया है। उन्होंने सिर्फ चार ही फेरे लिए हैं। पंडित जी ने दोनों को चारों फेरे के मतलब भी समझाया, जैसे एक होता है धर्म के लिए दूसरा संतान के लिए होता है। यह सब बहुत ही इंट्रेस्टिंग लग रहा था। मैं इसे जानता नहीं था। क्योंकि मैं ऐसे घर से आता हूं जहां कई धर्म और संस्कृति के लोग रहते हैं। इसीलिए यह सब मेरे लिए बहुत इंट्रेस्टिंग था। रिकॉर्ड के लिए उन्होंने सिर्फ 4 फेरे ही लिए हैं 7 नहीं।