'द कश्मीर फाइल्स' ने विवेक अग्निहोत्री को देश के मोस्ट वांटेड डायरेक्टर्स की लीग में पहुंचा दिया है। निर्देशक के ऊपर 'फाइल्स' को फ्रेंचाइजी में बदलने का दबाव जबरदस्त है। हालांकि, विवेक बहुत क्लियर हैं। उन्होंने शुरुआत से ही 'फाइल्स' एक ट्रायलॉजी के रूप में देखा है। पहले 'द ताशकंद फाइल्स' फिर 'द कश्मीर फाइल्स' और अब विवेक 'द दिल्ली फाइल्स' लेकर आ रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा, 'मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' को प्यार दिया। पिछले 4 वर्षों से हमने पूरी ईमानदारी के साथ इस फिल्म को बनाया है। हो सकता है कि मैंने आपके TL को स्पैम कर दिया हो, लेकिन कश्मीरी हिंदुओं के साथ किए गए नरसंहार और अन्याय के बारे में लोगों को जागरूक करना महत्वपूर्ण है। मेरे लिए एक नई फिल्म पर काम करने का समय आ गया है।' इसके बाद निर्देशक ने एक और ट्वीट कर अपनी अपकमिंग फिल्म की जानकारी साझा की। विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म का नाम बताते हुए लिखा, 'द दिल्ली फाइल्स'।