ल्वीव । रूसी सेना की वापसी के बाद कीव में 900 से अधिक नागरिकों के शव बरामद किए गए हैं। क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। कीव में क्षेत्रीय पुलिस बल के प्रमुख एंड्रीय नेबितोव ने कहा कि इन शवों को सड़कों पर खुला छोड़ दिया गया था या फिर इन्हें अस्थायी रूप से दफनाया दिया गया था। पुलिस ने बताया कि इनमें से 95 प्रतिशत लोगों की मौत गोली लगने के कारण हुई है।
एंड्रीय ने कहा हम समझते हैं कि रूसी कब्जे के दौरान सड़कों पर लोगों की हत्याएं की गईं। उन्होंने कहा कि मारे गये नागरिकों के बरामद शवों की संख्या 900 को पार कर गई है, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मलबे के नीचे और सामूहिक कब्रों में हर दिन शव मिल रहे हैं। बूचा में लोग सबसे ज्यादा पीड़ित हुए, जहां 350 से अधिक शव मिले हैं। एंड्रीय कहा कि रूसी सेना उन लोगों को ढूंढ़ रही थी जिन्होंने यूक्रेन समर्थक मजबूत विचारों को व्यक्त किया।
वर्ल्ड
कीव में 900 से अधिक नागरिकों के शव मिले, इनमें 95 फीसदी ने गोली लगने से दम तोड़ा : पुलिस