न्यूयार्क । अमेरिकी महिला टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स अपने शानदार खेल के लिए जानी जाती हैं। सेरेना की यही एक खूबी नहीं है , टेनिस कोर्ट पर अपने तेज शॉट के लिए लोकप्रिय यह खिलाड़ी पांच भाषाएं भी जानती है। सेरेना टेनिस खेलने के कारण पूरी दुनिया घूमी हैं। ऐसे में उन्हें अन्य भाषाओं को सीखने का भी अवसर मिला है। वह जर्मन से लेकर चाइनीज भाषा भी बोल लेती हैं।
सेरेना ने विश्व भर में घूमने के दौरान होने वाले लाभ पर कहा कि जब आपको ऐसे देशों में जाने का मौका मिलता है जिसकी संस्कृति विशाल होती है तो आपके अंदर उसको जानने की उत्सुकता रहती है। इसी उत्सुकता के कारण मैंने कई भाषाएं सीखीं। मैं अमेरिका में पली-पढ़ी। स्कूल में ही मैंने जर्मन और फ्रैंच भाषा सीख ली थी। जब बाहर निकली तो मैंने इटालियन और चाइनीस भाषा सीखने को तरजीह दी। मैं घर में आमतौर पर अंग्रेजी बोलती हूं लेकिन उन्हें इटालियन भाषा बोलना सबसे ज्यादा पसंद है।
स्पोर्ट्स
कई भाषाएं जानती है सेरेना