नई दिल्ली । सीमेंट बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने संयुक्त अरब अमीरात की आरएके सीमेंट कंपनी में 29.39 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 10.11 करोड़ डॉलर (करीब 839.52 करोड़ रुपए) निवेश की घोषणा की है। आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि यह कंपनी के लिए एक रणनीतिक निवेश है। कंपनी की पूर्ण अनुषंगी अल्ट्राटेक सीमेंट मिडिल ईस्ट इनवेस्टमेंट लिमिटेड (यूसीएमईआईएल) ने आरएके सीमेंट कंपनी फॉर व्हाइट सीमेंट एंड कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स पीएससी (आरएकेडब्ल्यूसीटी) में 29.39 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए निवेश किया है। यह कंपनी अबु धाबी और कुवैत शेयर बाजारों में सूचीबद्ध है।' अल्ट्राटेक के अनुसार यह हिस्सेदारी 10.11 करोड़ डॉलर के निवेश से प्राप्त की गई है। इसके साथ ही संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी में यूसीएमईआईएल की हिस्सेदारी 29.79 प्रतिशत हो जाएगी। आरएकेडब्ल्यूसीटी का गठन सितंबर 1980 में हुआ था और उसका कारोबार कैलेंडर वर्ष 2021 में 482.5 करोड़ रुपए रहा था।
इकॉनमी
अल्ट्राटेक सीमेंट ने 10 करोड़ डॉलर में खरीदी यूएई की कंपनी में हिस्सेदारी