YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

वरूण को आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन का भरोसा 

वरूण को आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन का भरोसा 

मुंबई ।  कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के रहस्यमयी स्पिनर वरूण चक्रवर्ती का उम्मीद है कि अपनी गेंदबाजी में विविधता के बल पर वह आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे। आईपीएल के इस सत्र में धीमी शुरूआत को लेकर वरूण निराश नहीं हैं। वह बेहतर गेंदबाज के रूप में उभरने के लिये अपनी नयी विविधता पर ध्यान दे रहे हैं। 
इस गेंदबाज ने पिछले सत्र में केकेआर की ओर से 17 मैचों में 18 विकेट लिये थे पर इस बार अब तक पांच मैचों में वह चार ही विकेट ले पाये हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ यह तो होना ही है क्योंकि बल्लेबाज मेरे लिये रणनीति बनाकर उतरते हैं। पिछली बार भारतीय चरण में मैने सात मैचों में छह या सात विकेट लिये थे। इसके बाद और विकेट लिये तो आप अनुमान नहीं लगा सकते कि कितने विकेट मिलेंगे।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं एक नयी गेंद पर काम कर रहा हूं। अगर यह सफल रही तो मेरी गेंदबाजी को नया आक्रमण मिलेगा।’’
 

Related Posts