हांगकांग में सरकार विरोधी हजारों प्रदर्शनकारियों ने रविवार को एक रेलवे स्टेशन तक रैली निकाली। प्रदर्शनकारियों का लक्ष्य विरोध प्रदर्शन के जरिए शहर में चीन समर्थक नेताओं पर दबाव बढ़ाना है। पिछले सोमवार को बड़े स्तर पर प्रदर्शन हुआ था। हजारों युवाओं, नकाब लगाए हुए प्रदर्शनकारियों ने संसद में घुसने का प्रयास किया था। बता दें प्रर्त्यपण बिल के खिलाफ पिछले एक माह से हांगकांग में प्रदर्शन चल रहा है। पुलिस के साथ लोगों की झड़पें भी हुई हैं। अब इस प्रदर्शन में लोकतांत्रिक सुधार की मांग भी शामिल हो गई है। आयोजकों ने बताया मार्च के तहत सिम शा सूई में 2,30,000 लोग सड़कों पर आए। चीनी पर्यटकों के बीच शहर का यह हिस्सा काफी लोकप्रिय है। पुलिस ने कहा प्रदर्शन में 56,000 लोग शामिल हुए। आयोजकों का कहना है कि मार्च के जरिए वह शहर में आए चीन के लोगों को बताना चाहते हैं कि यह प्रदर्शन किसलिए चल रहा है। प्रदर्शनकारी विधेयक को पूरी तरह वापस लेने, पुलिस द्वारा आंसू गैस और रबड़ की गोलियों के इस्तेमाल की स्वतंत्र जांच कराने, गिरफ्तार लोगों के लिए माफी और शहर की गैर निर्वाचित नेता केरी लाम के पद से हटने की मांग कर रहे हैं।