नई दिल्ली । भारत में शुक्रवार को 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को कोविड टीके की 22,532 एहतियाती खुराक लगाई गई, इसके साथ ही अब तक कुल 1,09,080 बूस्टर खुराक दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार शाम सात बजे तक कोविड टीके की कुल 5.79 लाख खुराक दी गई और अब तक देश में कुल 186.36 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी है।
भारत में रविवार से निजी टीकाकरण केंद्रों पर 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना-रोधी टीके की तीसरी खुराक देने की शुरुआत की गई। अठारह साल से अधिक उम्र के उन लोगों को एहतियाती खुराक दी जाएगी, जिन्हें दूसरी खुराक लिए हुए 9 महीने का समय हो गया है। देश में अब तक 12 से 14 साल की आयु के बच्चों को 2.39 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है, वहीं अब तक स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मोर्चे पर काम करने वाले कर्मियों और 60 साल तथा इससे अधिक आयु के लोगों को 2.51 करोड़ एहतियाती खुराक दी जा चुकी है। देर रात तक अंतिम रिपोर्ट के संकलन के बाद दैनिक टीकाकरण की संख्या बढ़ सकती है।
नेशन
देश में अब तक 1,09,080 लोगों को दी जा चुकी है वैक्सीन की बूस्टर खुराक