मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने पोस्ट पेड नाम से नई सेवा शुरू की है, जो कि मोबाइल सिम या क्रेडिट कार्ड की तरह काम करेगा। कंपनी ने इसका टैग लाइन दिया है, बाय टुडे, पे नेक्स्ट मंथ। आपको इस खर्च के बदले कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है। अगर पेमेंट में देरी होती है तो बदले में लेट फीस जमा करना होगा। हर महीने की पहली तारीख को बिल जेनरेट होता है और जमा 15 तारीख तक करना होता है। कंपनी की तरफ से एक तारीख, पांच तारीख और 15 तारीख को कस्टमर को रिमाइंडर दिया जाता है। इसके लिए पासकोड एक्टीवेट करना होता है। अगर आप इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं तो पेटीएम एप्लीकेशन लॉगिन करने के बाद सिक्योरिटी एंड सेटिंग प्रोफाइल में जाना होता है। यहां पेटीएम पोस्टपेड का ऑप्शन दिखाई देगा जहां अप्लाई करना होगा। आप पेटीएम के जरिए कितना ट्रांजेक्शन करते हैं, उसके आधार पर क्रेडिट लिमिट तय की जाएगी। इसका इस्तेमाल आप पेटीएम के जरिए कुछ भी खरीदने के लिए कर सकते हैं।