YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

इंडियन अमेरिकन फोरम ने जहांगीरपुरी हिंसा की आलोचना कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की 

इंडियन अमेरिकन फोरम ने जहांगीरपुरी हिंसा की आलोचना कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की 

वाशिंगटन । अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों ने जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा की मंगलवार को निंदा कर घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई थी, इसमें आठ पुलिसकर्मियों सहित नौ लोग घायल हो गए। हिंसा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ‘इंडियन अमेरिकन फोरम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संपत शिवांगी ने कहा कि ‘‘कुछ असहिष्णु समूह इन दुर्भावनापूर्ण कृत्यों का नेतृत्व कर रहे हैं, जिन्हें विविधता में एकता वाले राष्ट्र के बड़े उद्देश्य के लिए रोका जाना चाहिए।’’ ‘
अमेरिकन फॉर हिन्दू के अध्यक्ष और संस्थापक डॉ.रोमेश जापरा ने जहांगीरपुरी में हिंसक घटना की निंदा कर कहा कि अमेरिका और पूरी दुनिया को इसकी कड़ी आलोचना करनी चाहिए और दोषियों को न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए। ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ पीपल ऑफ इंडियन ओरिजिन (जीओपीआईओ) के अशोक भट्ट ने कहा कि वह सामुदायिक सद्भाव को बिगाड़ने के उद्देश्य से हिंसा के किसी भी कृत्य की निंदा करते हैं। ‘सिलिकॉन वैली इंटररिलिजियस काउंसिल’ में बोर्ड की सदस्य सोमांजना चटर्जी ने कहा कि घटना के अपराधियों को कानूनी प्रणाली के अनुसार समुचित रूप से दंडित किया जाना चाहिए।
 

Related Posts