नई दिल्ली । भारत को विश्व का कौशल एवं उद्यमिता का केंद्र बनाने के लिए मोदी सरकार ने लोगों से राय एवं सुझाव मांगे हैं, ताकि स्किल इंडिया 2.0 को भविष्य की जरुरतों के मुताबिक सशक्त किया जा सके। कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि विश्वसनीय एवं योग्य कार्यबल एवं क्षमता की तत्काल आवश्यकता को समझते हुए सरकार ने स्किल इंडिया 2.0 की पुनर्कल्पना की है।
मोदी सरकार ने बताया कि देश के कार्यबल को नए अवसर प्रदान करने एवं भविष्य की जरुरतों के मुताबिक कार्य क्षमता के निर्माण पर ध्यान दिया जा रहा है ताकि वे नए भारत के विकास में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने बताया कि केंद्रीय बजट 2022 में नए भारत के दृष्टिकोण के साथ एक सुदृढ़ कौशल विकास की व्यवस्था, मजबूत डिजिटल आधारभूत ढांचे और अवसरों में वृद्धि पर जोर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि ऐसे में मंत्रालय ने स्किल इंडिया 2.0 की पुनर्कल्पना एवं भारत में कौशल विकास में सुधार लाने के लिए लोगों से रचनात्मक विचार एवं सुझाव आमंत्रित किये हैं । इस विषय पर 30 जून 2022 तक सुझाव भेजे जा सकते हैं ।
नेशन
कौशल एवं उद्यमिता का केंद्र बनाने के लिए मोदी सरकार ने मांगे लोगों से राय एवं सुझाव