YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली का अगला मुख्य सचिव नियुक्त हुए नरेश कुमार 

दिल्ली का अगला मुख्य सचिव नियुक्त हुए नरेश कुमार 

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 1987 बैच के आईएएस अधिकारी नरेश कुमार को दिल्ली का अगला मुख्य सचिव नियुक्त किया। यह कदम वर्तमान मुख्य सचिव विजय कुमार देव, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के 1987 के आईएएस अधिकारी द्वारा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने के बाद आया है। इस समय अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव के पद पर तैनात नरेश कुमार भी एजीएमयूटी कैडर के हैं। 19 अप्रैल को जारी एमएचए अधिसूचना के अनुसार, विजय कुमार देव, आईएएस (एजीएमयूटी-1987) की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के परिणामस्वरूप, 20.04.22 से, नरेश कुमार आईएएस (एजीएमयूटी-1987) को यहां नियुक्त किया गया है। जीएनसीटीडी के मुख्य सचिव 21.4.2022 से या कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से जो भी पहले हो।" अरुणाचल प्रदेश के मुख्य सचिव के रूप में शामिल होने से पहले नरेश कुमार दिल्ली में एनडीएमसी के अध्यक्ष थे। एमएचए ने धर्मेद्र, आईएएस (एजीएमयूटी-1989) को अरुणाचल प्रदेश के अगले मुख्य सचिव के रूप में भी स्थानांतरित कर दिया। धर्मेद्र इस समय एनडीएमसी के अध्यक्ष हैं। 1992 बैच के आईएएस राजीव वर्मा को केंद्र शासित प्रदेश पुद्दुचेरी का मुख्य सचिव भी नियुक्त किया गया है। वर्मा अभी अरुणाचल प्रदेश में तैनात हैं।
 

Related Posts