टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मंगलवार को होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल से पहले जीत का भरोसा जताया है। कोहली ने कहा कि टीम इंडिया आत्मविश्वास से भरी हुई हुई है। सेमीफाइनल मुकाबले पर विराट ने कहा कि दवाब के मौकों पर टीम इंडिया हमेशा उम्मीद पर खरी उतरी है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की रणनीति के साथ उतरेगी। इस टूर्नामेंट में अबतक 5 शतक ठोक लगाने वाले रोहित शर्मा की जमकर तारीफ करते हुए विराट ने कहा कि मेरे हिसाब से वह दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज है, मुझे उम्मीद है कि वह अगले मैच में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। टीम इंडिया की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा कि अभी भारत की गेंदबाजी दुनिया में बेहतरीन है। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस नॉकआउट गेम में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे। कोहली ने कहा, 'हमारी गेंदबाजी बेहतरीन है। कम रनो वाले मुकाबलों में भी हमने अच्छी गेंदबाजी की है। हालांकि न्यूजीलैंड की गेंदबाजी भी अच्छी है। मिशेल सेंटनर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। इस खास दिन हमें अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी। अच्छी गेंदबाजी के सामने जो अच्छा खेलेगा वह जीतेगा।'
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और टीम इंडिया की ताकत और रणनीति पर विराट ने कहा, कि कीवी टीम का का आक्रमण बहुत अच्छा और संतुलित है। उनके तेज गेंदबाज बहुत लय में हैं। उनके खिलाफ हमें बहुत अनुशासन में रहने की जरूरत है। इसके साथ ही हमें सही क्रिकेट खेलनी होगी। उनके गेंदबाजों की लाइन और लेंग्थ अच्छी रही है। वह गेंद को सही जगह पर रखने में कामयाब रहे हैं।'
धोनी का अहम योगदान
विराट ने साथ ही कहा कि महेंद्र सिंह धोनी ने जो भारतीय टीम के लिए योगदान दिया है वह बेहतरीन है। उन्होंने कहा, 'मैंने उनके अंडर में करियर शुरू किया। धोनी के लिए मेरी आंखों में बहुत इज्जत है। वह हमेशा खुशमिजाज रहने वाले शख्स हैं। जब मैं उनसे कुछ पूछता हूं तो वह मुझे अच्छी सलाह देते हैं। मैं उनके साथ इतने साल खेलकर बेहद भाग्यशाली मानता हूं।'
हर खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरा
विराट ने कहा कि टीम का हर खिलाड़ी तरोताजा और आत्मविश्वास से भरा है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में हर टीम कड़ी मेहनत करती है। हमने भी काफी करीबी मुकाबले खेले हैं। खुश हैं कि हम सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
नॉकआउट कि लिए टीम की तैयारी पर विराट ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो लीग मैच में टीम रिलेक्स होती है। नॉकआउट गेम में आपको तनाव के साथ ही बहुत ध्यान भी देना होना है। डिसिजन मेकिंग अहम रहेगा। दोनों टीमों के पास अनुभव है। न्यू जीलैंड पिछली बार फाइनल में थी। उसे पता है कि नॉकआउट गेम कैसे खेलना है। उस खास दिन जो टीम जज्बा दिखाती है, उसके जीतने के अवसर ज्यादा होते हैं।
विराट ने कहा, 'मुझे शतक नहीं लगाने से निराशा नहीं है, मुझे अलग रोल निभाने हैं। रोहित बेहतरीन खेल रहे हैं, पारी के बीच में मुझे अपनी अलग भूमिका निभानी होती है। एकदिवसीय क्रिकेट में रोल बदलते रहते हैं। निजी रिकार्ड पर कोई भी ध्यान नहीं देता है, रोहित भी ऐसा करते हैं। इसी प्रक्रिया में रेकॉर्ड बन जाते हैं। मैं हमेशा टीम के लिए खेलना चाहता हूं। उम्मीद करता हूं कि दो और गेम जीत जाऊं। किसी ने भी 5 शतक लगाने के बारे में नहीं सोचा होगा। रोहित दुनिया के शीर्ष एकदिवसीय खिलाड़ी हैं।'
विराट ने कहा, 'जब हम कल (मंगलवार) मिलेंगे तो मैं किवी कप्तान केन विलियमसन को एक दशक पुराना मुकाबला याद दिलाऊंगा। यह महसूस कर अच्छा लग रहा है कि 11 साल बाद हम सीनियर विश्व कप में दोबारा अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी कर रहे हैं।'
स्पोर्ट्स
सेमीफाइनल में जीत के इरादे से उतरेंगे : विराट