नई दिल्ली । दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुई हिंसा की जांच का दायरा दिल्ली से लेकर बंगाल तक जा पहुंचा है। मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच गिरफ्तार मुख्य आरोपी अंसार, सोनू और एक नाबालिग के पूरे नेटवर्क की कुंडली खोलने में जुट गई है। इसके तहत नेटवर्क से जुड़े उन संदिग्धों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, जो पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सो में घटना के बाद पहुंच गए हैं या फिर इससे जुड़े हैं। क्राइम ब्रांच पहले महिषादल थाने पहुंची। यहां कंचनपुर में एक आरोपी का घर है। पुलिस अधिकारियों ने उसके परिवार से बात की। साथ ही पुलिस टीम सुताहटा थाना भी पहुंची। इसके बाद हल्दिया में शेख अंसार के एक रिश्तेदार के यहां पहुंची। यह रिश्तेदार उसके ससुर बताए जा रहे हैं। दरअसल, हिंसा का मुख्य आरोपी अंसार है, जिसकी दिल्ली में मोबाइल की दुकान है। वह कबाड़ का कारोबार करता है। अंसार समय-समय पर हल्दिया आता-जाता रहता है। हल्दिया में उसके रिश्तेदार रहते हैं। उनसे पूछताछ कर अंसार के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
लीगल
अंसार की नानी के घर बंगाल पहुंची क्राइम ब्रांच परिजनों से की पूछताछ