YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

जहांगीरपुरी में एक धर्म को निशाना बनाए जाने के दावों की सच्चाई

जहांगीरपुरी में एक धर्म को निशाना बनाए जाने के दावों की सच्चाई

नई दिल्ली । दिल्ली निगम की कार्रवाई को लेकर सियासी दल भले ही इसे कोई भी रंग दे रहे हों लेकिन सच्चाई यही है कि बुधवार को नगर निगम के बुलडोजर ने गणेश गुप्ता की दुकान ढहाई तो शहजाद के खोखे को भी गिरा दिया। जहांगीरपुरी स्थित कुशल चौक पर हुई कार्रवाई के बारे में गणेश गुप्ता ने बताया कि वह डीडीए की ओर से दुकान आवंटन का कागज दिखाते रह गए लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। देखते ही देखते उनकी दुकान के काफी हिस्सों को बुलडोजर से तोड़ दिया गया। 54 वर्षीय गणेश ने बताया कि 1977 में डीडीए ने जहांगीरपुरी में 13 दुकानों का आवंटन किया था। इनमें से एक दुकान उनके पिता श्रीचंद गुप्ता के नाम पर कुशल चौक पर आवंटित हुई थी, जो अब उनके नाम पर है। उन्होंने बताया कि दुकान का सालाना 4800 रुपये किराया भी भरते हैं, जिसकी सभी रसीदें उनके पास हैं। उन्होंने कहा कि जब किसी दुकान का आवंटन किया गया है तो वह अवैध कैसे हो सकती है। अगर दुकान अवैध है तो फिर एमसीडी को नोटिस देना चाहिए था, लेकिन मेरे पास कोई नोटिस नहीं आया। मेरे परिवार में चार बच्चे, एक बेटे की बहू और पत्नी है। सभी का गुजारा इसी दुकान से चलता है। करीब छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि वे इस मामले के खिलाफ अदालत की शरण लेंगे। जहांगीरपुरी निवासी शहजाद ने कहा कि साहब हिंसा कराने वाले तो चले गए। अब असल मुसीबत तो उन गरीबों की है जो यहां खोखा या छोटी-मोटी दुकान चलाकर गुजर बसर कर रहे हैं। लालचंद ने बताया कि वह परिवार को लेकर रोजी रोटी के लिए दिल्ली आया था। सब ठीक चल रहा था। वह फुटपाथ के पास ही छोटे-कुल्चे का ठीहा लगाता था। लेकिन अब उसकी रेहड़ी नहीं लगेगी। बुधवार को बुल्डोजर ने उसे तोड़ दिया है। इसे उन्होंने किराए पर ले रखा था। अब मालिक भी बोल रहा है। उसे नहीं पता कि वो कैसे रेहड़ी देगा। हमारा तो यही कमाने का साधन था। आशु ने बताया कि उसकी बाइक रिपेयरिंग की दुकान थी। उसे एमसीडी ने कोई नोटिस नहीं दिया था। बुलडोजर आया और बिना बताए उसकी दुकान को तोड़कर चला गया। अधिकारियों से नोटिस के बारे में पूछने पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था। मेरा करीब दो लाख रुपये का नुकसान हो गया है। पहले ही तीन दिन से दुकान नहीं खोली थी। अब तो हमेशा के लिए बंद हो गई। जहांगीरपुरी इलाके में बुधवार को अतिक्रमण पर बुलडोजर चला तो लोगों के आंसू निकल पड़े। किसी की रेहड़ी तो किसी के खोखे पर कार्रवाई की गई। इलाके में चले बुल्डोजर से कई ऐसी घटनाएं हुईं, जिससे लोग काफी आहत हुए। सीडी पार्क इलाके में एक चौपाल थी। जिसपर बुलडोजर चला। पूरी तरह से चौपाल तोड़ दी गई। यह चौपाल कई वर्षों पहले इलाके के लोगों ने खुद ही बनाई थी। इसपर किसी का कोई कब्जा नहीं था। यहां इलाके के हर वर्ग और समुदाय के लोगों की बैठक होती थी। यहां लोग बैठकर आपस में बातचीत भी करते थे, जबकि विभिन्न धर्मों का धार्मिक जलसे की शुरुआत भी इस चौपाल से होती थी। पिछले करीब 11 साल से यहां से ताजिया बनकर निकल रहे है। जिसे बनाने में हर कोई मदद करता था। इसे टूटते सभी ने देखा और दुख जाहिर किया। जहांगीरपुरी में अब यह चौपाल नहीं दिखाई देगी। जहां कभी इलाके के लोगों की बैठक लगती थी, उसका नामोनिशान भी नहीं होगा।
 

Related Posts