नई दिल्ली । भारतीय विमानन कंपनी एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट ने कोरोना काल में वंदेभारत अभियान के तहत कुल 3.15 करोड़ यात्रियों को उनके स्थान तक पहुंचाया। यह अभियान वर्ष 2020 की शुरुआत में वैश्विक कोरोना महामारी के चलते नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों ति प्रतिबंध के बाद विशेष रूप से अभियान चलाया गया था। नागरिक उड्डयन मंत्रायल की मासिक रिपोर्ट में बताया गया कि एयरलाइनों ने तीन लाख से अधिक वंदेभारत उड़ानों का परिचालन किया। इस वर्ष 27 मार्च को अनुसूचित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं के शुरू होने के साथ ही वंदे भारत अभियान और विभिन्न देशों के साथ एयर बबल की व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। भारत ने 37 देशों के साथ एयर बबल समझौता किया था, जिससे 100 से ज्यादा देशों के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से विमान यात्रा संपर्क बना हुआ था।
नेशन
एयरलाइनों ने तीन लाख वंदेमातरम उड़ानों का परिचालन किया