YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

आमिर खान ने अपने बेटे आजाद के साथ उठाया आम का आनंद 

आमिर खान ने अपने बेटे आजाद के साथ उठाया आम का आनंद 

आमिर खान, जो अपनी जेनेरेशन के सबसे वर्सेटाइल सुपरस्टार हैं, उन्होंने हाल ही में इंटरनेट पर अपनी एक वीडियो से तहलका मचा दिया है। दरअसल, सुपर स्टार अपनी इस लेटेस्ट वीडियो में अपने क्यूट बेटे आजाद के साथ आम के मजे ले रहे हैं।
ऐसे में पिता-बेटे की इस जोड़ी को मैंगो बिंज करते देखा जा सकता है, जिसमें आम की भरी हुई प्लेट देखते ही दोनों हाथों से टूट पड़े। आमिर का यह विजुअल उनके फैन्स को बेहद दिलचस्प लग रहा है, क्योंकि आमिर और आजाद का आम खाता हुआ, यह पल कैंडिड है।
इस वीडियो को सोशल मीडिय पर पोस्ट करते हुआ आमिर खान प्रोडक्शंस ने कैप्शन में लिखा है,  " क्या आपने अपने परिवार के साथ ऐसा किया है ?
आमिर के इस अंदाज वाले वीडियो को देखकर उनके प्रशंसक अपने आप को रोक नहीं पा रहे  हैं, और जमकर पिता और बेटे की जोड़ी पर अपना प्यार बरसा रहें है।
 

Related Posts