YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

मरियम नवाज की चुनौती इमरान का पीएम बने रहने का कोई अधिकार नहीं

मरियम नवाज की चुनौती इमरान का पीएम बने रहने का कोई अधिकार नहीं

।पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने पीएम इमरान खान की कड़ी आलोचना करते हुए इस्तीफा मांगा है। सोमवार को पाकिस्तानी मीडिया में यह जानकारी सामने आई। मंडी बहाउद्दीन में रविवार की मध्यरात्रि रैली में विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की 45 वर्षीय उपाध्यक्ष ने खान के खिलाफ नारेबाजी कर कहा कि क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान को पाकिस्तान पर शासन करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है।
पाकिस्तानी अखबार ने खबर दी है कि अपने भाषण में खान को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,अपना इस्तीफा दे और घर जाएं। उन्होंने भीड़ से अपने साथ नारा दुहराने का अनुरोध किया। मरियम ने कहा कि शनिवार के ‘साक्ष्य’ के बाद 69 वर्षीय उनके बीमार पिता नवाज शरीफ को जेल में रखना एक अपराध होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे पिता नवाज को ‘‘अप्रत्यक्ष दबाव‘‘के तहत सजा दी गई थी, जिस दावे को पीठासीन न्यायाधीश अरशद मलिक ने रविवार को खारिज कर दिया।
रैली में अपने संबोधन में उन्होंने दावा किया कि शरीफ को रिहा किया जाएगा और एक बार फिर वह प्रधानमंत्री बनकर पहले से कही अधिक शक्तिशाली बनने वाले है। लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन में मरियम ने कहा कि जिसके कारण उनके पिता को दोषी ठहराया गया और जेल की सजा हुई, उस मुकदमे के संबंध में संपूर्ण न्यायिक प्रक्रिया में गंभीर रूप से समझौता किया गया। उन्होंने एक गोपनीय वीडियो भी चलाया जिसके बारे में उन्होंने दावा किया कि वीडियो में शरीफ का एक वफादार प्रशंसक नसीर भट्ट और मलिक के बीच में बातचीत है जिस पिछले साल दिसंबर में अल अजिजिया स्टील मिल भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में सात साल की जेल और फ्लैगशिप इनवेस्टमेंट मामले में बरी किया था। हालांकि, रविवार को मलिक ने मरियम के आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि शरीफ को साक्ष्यों के आधार पर दोषी ठहराया गया था।

Related Posts