मुंबई । वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और एचडीएफसी बैंक और टीसीएस जैसे बड़े शेयरों के नुकसान में जाने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 667 अंक टूट गया। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि विदेशी पूंजी की निकासी लगातार जारी है जिससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 666.85 अंक गिरकर 57,244.83 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 196.55 अंक गिरकर 17,196.05 पर आ गया। सेंसेक्स में एमएंड एम, डॉ. रेड्डीज, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारतीय स्टेट बैंक और मारुति सुजुकी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, पॉवर ग्रिड और टाटा स्टील हरे निशान में थे। पिछले कारोबारी सत्र में गुरुवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 874.18 अंक उछलकर 57,911.68 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 256.05 अंक की बढ़त के साथ 17,392.60 अंक पर बंद हुआ था। एशियाई बाजारों में सियोल, शंघाई, हांगकांग और तोक्यो मध्य सत्र के सौदों के दौरान गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 713.69 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
इकॉनमी
सेंसेक्स 667 और निफ्टी 196 अंक फिसला