YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में तीन हजार के पार पहुंचे कोरोना एक्टिव केस, 24 घंटे में 1042 मरीजों की पुष्टि

दिल्ली में तीन हजार के पार पहुंचे कोरोना एक्टिव केस, 24 घंटे में 1042 मरीजों की पुष्टि

नई दिल्ली । अप्रैल महीने में एक बार फिर से कोरोना के एक हजार से अधिक मामले एक दिन में सामने आए है। शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के 1042 नए मरीज मिले। ठीक होने वाले वाले मरीजों की संख्या 757 रही। जबकि कोरोना के चलते दो लोगों की मौत हो गई। दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा तीन हजार को पार कर गया है। कोविड-19 स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 22442 लोगों की जांच की गई। जिसमें आरटीपीसीआर से 13169 और रैपिड एंटीजन टेस्ट से 9273 लोगों की जांच हुई। कोरोना संक्रमण की जांच दर 4.64 फीसदी रही। कोरोना को लेकर अब तक 37643156 सैंपल की जांच हो चुकी है। होम आइसोलेशन में कोरोना के 2173 मरीजों का उपचार जारी है। जबकि अस्पताल में कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मरीज मिलाकर कुल 94 मरीज इलाज के लिए भर्ती है। जिसमें 26 संदिग्ध मरीज है। कोविड केयर सेंटर और कोविड हेल्थ सेंटर में एक भी मरीज नहीं है। ऑक्सीजन सपोर्ट पर मरीजों की संख्या 23 है। आईसीयू में 28 मरीज और वेंटिलेटर पर दो मरीज भर्ती है। अलग-अलग अस्पतालों में 9611 बेड खाली है। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 620 है। कोरोना के कुल 1872699 मामले सामने आ चुके है। जिसमें 1843282 मरीजों ने कोरोना को मात दी और कुल संक्रमण दर 4.97 फीसदी है। साथ ही 26164 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो गई। जबकि कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 3253 हो गई है।
 

Related Posts