YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल साउथ

कर्नाटक को यूपी बनाना चाह रही बीजेपी बुलडोजर कल्चर पर कुमारस्वामी ने उठाए सवाल

कर्नाटक को यूपी बनाना चाह रही बीजेपी बुलडोजर कल्चर पर कुमारस्वामी ने उठाए सवाल

बेंगलुरु । कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। जनता दल (सेक्युलर) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को कर्नाटक राज्य में 'बुलडोजर कल्चर' की मांग को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि वे कर्नाटक को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात में बदलना चाहते हैं। कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने कहा, "कर्नाटक को यूपी, एमपी और गुजरात मत बनाओ। दिल्ली में बुलडोजर आ गए हैं। वे इसे कर्नाटक में लाना चाहते हैं। कोई अपना पेट भरने के लिए एक छोटी सी दुकान लगाता है और वे (भाजपा सरकार) कहते हैं कि यह अनाधिकृत है और उसे हटा देते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया कर्नाटक के एक मंत्री द्वारा राज्य में 'यूपी मॉडल' को दोहराने के लिए बुलाए जाने के बाद आई है। इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने कहा था, ''एक समय था जब आतंकियों को बिरयानी खिलाई जाती थी। गौरतलब है कि बुलडोजर ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अब दिल्ली में एक नए राजनीतिक घटनाक्रम में प्रवेश किया है। यूपी, एमपी और गुजरात में राज्य सरकारें इसका इस्तेमाल कथित दंगाइयों के अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए कर रही है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को तो उनके प्रशंसक बुलडोजर बाबा कहकर बुलाते हैं। वहीं, दिल्ली के जहांगीरपुरी में हाल ही में हुए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान के बाद सीपीएम नेता वृंदा करात ने तो यह कह दिया था कि इस देश में कोई भी 'बुलडोजर' से सुरक्षित नहीं है।
 

Related Posts