YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

रेनॉ इंडिया ने पेश किया डस्टर का उन्नत माडल, 8 लाख से शुरू होगी कीमत

 रेनॉ इंडिया ने पेश किया डस्टर का उन्नत माडल, 8 लाख से शुरू होगी कीमत

कार बनाने वाली रेनॉ इंडिया ने सोमवार को अपने एसयूवी मॉडल डस्टर का नया उन्नत संस्करण पेश किया। इसकी शोरूम में कीमत आठ लाख से 12.5 लाख रुपए के बीच है। रेनॉ इंडिया ने एक बयान में कहा कि नई डस्टर में उसने 25 नए फीचर दिए हैं। इनमें एपल के फोन से जोड़ने करने के लिए एपल कारप्ले, एंड्रॉइड फोन को आवाज से निर्देश देने की सुविधा के साथ जोड़ने के लिए एंड्राइड ऑटो और इको गाइड जैसे फीचर शामिल किए गए हैं। इसके अलावा कई सुरक्षा मानक और पहाड़ों पर कार चलाने में दिशानिर्देश देने के लिए ‘हिल स्टार्ट असिस्ट’ जैसे फीचर भी दिए गए हैं। बयान के मुताबिक यह कार 1.5 लीटर क्षमता के पेट्रोल और डीजल इंजनों के साथ बाजार में पेश की गई है। इस मौके पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक (भारतीय परिचालन) वेंकटराम ममिलापल्ले ने कहा हमारी उत्पाद श्रेणियों में डस्टर की अहम भूमिका है। हमें विश्वास है कि नई डस्टर भी समझदार भारतीय ग्राहकों की पसंद पर खरी उतरेगी।

Related Posts