केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पुलवामा हमले पर कहा कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास है और इस कायरना हमले का शीघ्र बदला लिया जाएगा। जावड़ेकर ने आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रृद्धांजलि देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा कि यह हमला पाकिस्तान की प्रेरणा से करवाया गया जिसमें हमारे वीर जवानों ने अपनी शहादत दी है। जावड़ेकर ने कहा कि मोदी पर देश को पूर्ण विश्वास है और जिस तरह से मोदीजी के नेतृत्व में देश की जांबाज सेना ने उरी हमले का सर्जिकल स्ट्राईक कर बदला लिया उसी तरह इस हमले का उरी से भी ज्यादा प्रभावी तरीके से बदला लिया जाएगा। पुलवामा आतंकी घटना के मद्देनजर चित्तौडग़ढ़ में शुक्रवार को होने वाला भारतीय जनता पार्टी का प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया। इस अवसर पर शहीद सैनिकों की आत्मा को शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया एवं जख्मी हुए सैनिकों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर सांसद चंद्रप्रकाश जोशी एवं विधायक चंद्रभान सिंह भी मौजूद रहे। जावड़ेकर यहां पर निर्मित केंद्रीय विद्यालय का लोकार्पण भी करने वाले थे लेकिन यह कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया।