मुम्बई । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) के कोच और पूर्व क्रिकेटर संजय बांगड़ ने विराट कोहली के खराब फॉर्म को लेकर कहा है कि वह पहले भी इस प्रकार के दौर से निकले हैं, इसलिए इस बार भी बेहतर होकर निकल आयेंगे। विराट मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पुणे में खेले गए मुकाबले में पारी की शुरुआत करते हुए केवल नौ रन ही बना पाये थे। विराट ने अब तक 9 मैच खेलते हुए सत्र के 16 मैचों में कुल 128 रन ही बनाये हैं हालांकि बांगड़ का उन पर भरोसा कायम है। उन्होंने कहा कि कोहली महान खिलाड़ी हैं और उन्होंने पहले भी इस तरह के खराब दौर का सामना किया है और वह जल्द ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाएंगे।
विराट के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा रन होने के साथ ही 5 शतक और 42 अर्धशतक भी हैं पर इस सत्र में वह अब तक विफल रहे हैं। मुख्य कोच के अनुसार विराट में जुनून होने के कारण राह में आने वाली हर चुनौती से निपटने की क्षमता है। मुख्य कोच का यह भी मानना है कि कोहली टीम को आने वाले समय में मैच जीतने में सहायता करेंगे। बांगड़ ने कहा, ‘विराट ने अपनी अभ्यास शैली में कोई बदलाव करने के बारे में नहीं सोचा है। वह जिस तरह से तैयारी करते हैं, हमेशा अपने को अपने कम्फर्ट जोन से बाहर रखते हैं , यही उनकी सबसे बड़ी खूबी है। यही कारण है कि वह कठिन हालातों से भी उबर सकते हैं और उनका रवैया काबिले तारीफ है।
स्पोर्ट्स
विराट खराब दौर से उबर जाएंगे : बांगड़