YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

हरभजन ने घोषित की आईपीएल की अपनी पसंदीदा टीम 

हरभजन ने घोषित की आईपीएल की अपनी पसंदीदा टीम 

मुम्बई । दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी पसंदीदा सर्वकालिक अंतिम ग्यारह टीम की घोषणा की है। हरभजन ने अपनी इस सर्वकालिक अंतिम ग्यारह में सलामी बल्लेबाज के रूप में क्रिस गेल और रोहित शर्मा को शामिल किया है। वहीं विराट कोहली को तीसरे नंबर जबकि शेन वॉटसन को चौथे नंबर पर रखा। 
सर्वश्रेष्ठ फिनिशर के तौर पर एबी डिविलियर्स और महेंद्र सिंह धोनी पांचवें और छठे पर रखे हैं। धोनी को विकेटकीपर की भूमिका के साथ-साथ टीम की कप्तानी भी सौंपी गयी है। ऑलराउंडरों में कीरोन पोलार्ड और रवींद्र जडेजा को शामिल किया गया है। रहस्यमयी स्पिनर सुनील नरेन के अलावा तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी की जिम्मेदार मिली है। 
हरभजन सिंह की पसंदीदा आईपीएल टीम : 
क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, शेन वॉटसन, एबी डिविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), रवींद्र जडेजा, कीरोन पोलार्ड, सुनील नरेन, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह। 
 

Related Posts