YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

मुंबई में 11 उड़ानें रद्द, 3 डायवर्ट, अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी

मुंबई में 11 उड़ानें रद्द, 3 डायवर्ट, अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी

 मुंबई में पिछले कई दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इससे पूरा शहर जलमग्न हो गया है. साथ ही यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह से प्रभावित हुई है. कई लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया . ऐसे में लोगों को अपने ऑफिस तक पहुंचने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. अभी भी मुंबई में तेज़ बारिश की संभावना जताई जा रही है. इस बीच मुंबई में भारी बारिश के कारण सोमवार को कुल 11 उड़ानें रद्द और अन्य तीन उड़ानें डाईवर्ट कर दी गईं. मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) के प्रवक्ता ने कहा कि विजिबिलिटी की कमी के बाद भारी वर्षा के कारण विमान की आवाजाही के लिए आवश्यक स्तर से नीचे चला गया. रनवे लगभग 20 मिनट तक परिचालन के लिए बंद रहा. जिसके परिणामस्वरूप 11 उड़ानों को रद्द कर दिया गया. उन्होंने कहा कि रद्द की गई सभी उड़ानें इंडिगो की थीं. मुंबई हवाई अड्डे पर रनवे का संचालन भारी बारिश के कारण सोमवार सुबह लगभग 20 मिनट तक निलंबित रहा. उधर मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. 

Related Posts