YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

 चंदन टीका लगा ग्लैमर छोड़ सन्यासिन बनीं अनुपमा की नंदिनी -अब कृष्ण की भक्ति में लीन हुईं 22 साल की अनघा भोसले 

 चंदन टीका लगा ग्लैमर छोड़ सन्यासिन बनीं अनुपमा की नंदिनी -अब कृष्ण की भक्ति में लीन हुईं 22 साल की अनघा भोसले 

मुंबई। कई ऐसे स्टार्स हैं जो अपना बुलंदी से भरा ग्लैमर का करियर छोड़ अध्यात्म या कोई और रास्ता चुन लेते हैं। एक्ट्रेस सना खान और जायरा वसीम ने अपने धार्मिक विश्वास के चलते ही इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। वहीं अनुपमा में नंदिनी का किरदार निभाने वाली अनघा भोसले ने भी इसी साल मार्च महीने में ऐलान किया था कि वह बी-टाउन की चकाचौंध छोड़कर धर्म और आध्यात्म के रास्ते पर निकल गई हैं। इस बीच आई कुछ फोटोज में अनघा भोसले इस समय चर्चा का विषय बन गई हैं। इन फोटोज में अनघा सन्यासिन दिख रही हैं। अनघा ग्लैमर को छोड़ अब साधारण से कपड़े पहनती हैं और अपनी जिंदगी अलग तरह से जीती हैं। तस्वीरों में अनघा आम धोती नजर आ रही हैं। फैंस को यकीन नहीं हो रहा है कि अनघा का ऐसा हाल हो चुका है। सन्यास लेने के बाद अनघा भोसले काफी खुश हैं। अनघा के चेहरे की खुशी इस बात का सबूत है।
  गौरतलब है कि 22 साल की अनघा भोसले इन दिनों गोवर्धन ईको विलेज में समय बिता रही हैं। चकाचौंध से दूर अनघा भोसले कृष्ण भक्ति में लीन हैं। इससे पहले अनघा भोसले ने एक तस्वीर शेयर की थी। इस तस्वीर में अनघा गाय के तबेले में बछड़े को प्यार करती हुई नजर आ रही थीं। इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान करते हुए अनघा भोसले ने कहा था-'हरे कृष्णा फैमिली। मुझे पता है आप सभी चिंता करते हैं कि मैं क्यों शो में नजर नहीं आ रही हूं। सभी का शुक्रिया जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया। जिन लोगों को अभी तक ये नहीं पता है कि मैं उन्हें बता देती हूं कि मैंने ऑफिशियली फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। मैं चाहती हूं कि आप सभी मेरे डिसिजन की रिस्पेक्ट करें और सपोर्ट करें। मैंने ये फैसला आध्यात्म के रास्ते पर चलने के लिए किया है।'
 

Related Posts