मुम्बई । आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन आईपीएल 2022 सत्र के बाद टीम के कोच नहीं रहेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार कर्स्टन मौजूदा आईपीएल 2022 के समापन के बाद इंग्लैंड टेस्ट टीम का कोच पद संभालेंगे हालांकि वह तीनों प्रारुपों में यह जिम्मेदारी नहीं उठाएंगे। कर्स्टन 29 मई को होने वाले आईपीएल फाइनल और जीटी प्लेऑफ में जगह बनाने की स्थिति में दो जून को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच में कोच के तौर पर उपस्थित नहीं रहेंगे। कर्स्टन का कोचिंग करियर शानदार रहा है। इसी कारण उन्हें कोच बनाया जाना तय नजर आ रहा है। इससे पहले एशेज सीरीज में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कोच क्रिस सिल्ववुड ने अपना पद छोड़ दिया था। इसके बाद पॉल कोलिंगवुड को अंतरिम कोच बनाया गया था पर अब उन्हें पूर्णकालिक कोच की जिम्मेदारी नहीं दी जा रही।
आईपीएल के अलावा कर्स्टन भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के भी कोच के तौर पर सफल रहे हैं। उन्हें साल 2008 में टीम इंडिया का कोच बनाया गया था। उन्होंने अपने कार्यकाल में टीम को 2011 विश्वकप जिताया था।
स्पोर्ट्स
आईपीएल के बाद टाइटंस के कोच नहीं रहेंगे कर्स्टन