YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में खेल पायेंगे जोकोविच

विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में खेल पायेंगे जोकोविच

लंदन । विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच 27 जून से शुरु हो रहे विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में खेलते नजर आयेंगे। ऑल इंग्लैंड क्लब के मुख्य कार्यकारी सैली बोल्टन ने कहा है कि ब्रिटेन में प्रवेश करने के लिए टीकाकरण अनिवार्य नहीं होने के कारण ही जोकोविच को कोविड-19 का टीका नहीं लगाने के बाद भी विंबलडन में अपने खिताब का बचाव करने का अवसर मिलेगा। इससे पहले जोकोविच टीकाकरण नहीं होने के कारण साल की शुरुआत में हुए ऑस्ट्रेलिया ओपन में नहीं खेल पाये थे। तब उन्हें ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने देश से बाहर कर दिया था। 
जोकोविच को 11 दिन तक चले कानूनी घटनाक्रम के बाद देश छोडऩा पड़ा था। वह इसके बाद टीकाकरण नहीं होने के कारण ही इंडियन वेल्स और मियामी ओपन जैसे टूर्नामेंट में भी नहीं खेल पाये थे। अमेरिका में किसी भी विदेशी नागरिक को टीकाकरण के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं है। वहीं अमेरिकी टेनिस संघ ने कहा कि वह अगस्त के अंत में शुरू होने वाले यूएस ओपन के लिये कोविड-19 टीकाकरण से जुड़े सरकारी नियमों का पालन करेगा। ऐसे में वहां जोकोविच नहीं खेल पायेंगे। 
 

Related Posts