मुंबई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जमकर सराहना करते हुए कहा है कि उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में जगह मिलेगी। शास्त्री के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले तीन सत्र में लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण अर्शदीप को टी20 टीम में जगह मिल सकती है। अर्शदीप ने साल 2019 में आईपीएल में पदार्पण किया था। इसके बाद से ही वह पिछले चार सत्र से ही पंजाब किंग्स टीम में बने हुए हैं। फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले जिन दो खिलाड़ियों को टीम में बनाए रखा था, उनमें अर्शदीप भी शामिल थे। इस 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने नई गेंद से अपने खेल को बेहतर बनाने के साथ ही ‘डेथ ओवरों' में भी शानदार गेंदबाजी की है।
शास्त्री ने कहा कि किसी युवा खिलाड़ी को दबाव के हालातों में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना एक अच्छा अनुभव है। वह दबाव में भी शांतचित बने रहता है और डेथ ओवरों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। इससे पता चलता है कि वह बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है और वह भारतीय टीम में शामिल हो सकता है। शास्त्री ने इसके साथ ही आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी करने वाले मुम्बई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की भी तारीफ की है। तिलक ने मुम्बई की ओर से कई शानदार पारियां खेली हैं।
स्पोर्ट्स
अर्शदीप के प्रदर्शन से प्रभावित हुए शास्त्री