दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के बीच ही मंगलवार को मुम्बई शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 125 अंक करीब 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 38595 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 30 अंक तकरीबन 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,530 के नीचे कारोबार कर रहा है।बड़े शेयरों के साथ ही मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी मायूसी नजर आ रही है। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.03 फीसदी और स्मॉल कैप इंडेक्स 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे है हालांकि तेल-गैस शेयरों से आज बाजार को सहारा मिल रहा है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.3 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी आज लाल निशान में कारोबार कर रहे है।
बैंक निफ्टी में कमजोरी देखने में आई है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.54 फीसदी और निजी बैंक इंडेक्स 0.16 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। बैंकिंग शेयरों पर दबाव के कारण बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 30530 के आसपास आ गया है। आज के कारोबार के दौरान बैंकिंग, रियल्टी, एफएमसीजी, फाइनेशियल सर्विसेस और आईटी शेयरों में कमजोरी आई है। वहीं ऑटो, मेटल, फार्मा शेयरों से बाजार को सहारा मिला है।
आईओसी, यस बैंक, ओएनजीसी, सन फार्मा, बीपीसीएल, टाटा स्टील, हीरो मोटोकॉर्प को लाभ हुआ है जबकि टाइटन, यूपीएल, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा, टीसीएस, एशियन पेंट्स को नुकसान उठाना पड़ा है।
इकॉनमी
मुम्बई शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत