नई दिल्ली । कोरोना वायरस ने देश में एक बार फिर तेवर दिखाते हुए अपनी रफ्तार बढ़ा दी है। बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 3303 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन पहले के मुकाबले यह आंकड़ा 12.8 फीसदी अधिक है। मंगलवार को कोरोना के 2,927 नए मामले सामने आए थे। वहीं, 32 लोगों की मौत कोरोना से हुई थी। देश में अब कुल कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 30 लाख, 68 हजार 799 हो गई है। बीते 24 घंटे में देशभर में 39 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत भी हुई है। केरल में हुईं 26 मातें बैकलॉग आंकड़े के तौर पर जुड़ी हैं। इसके साथ ही भारत में कोविड-19 से अब तक कुल 5 लाख 23 हजार 693 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में फिलहाल कोरोना संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 17000 के करीब पहुंच गई है। वर्तमान में भारत में कोरोना संक्रमण के 16,980 सक्रिय केस हैं। यह कुल केसों का 0.04 फीसदी है। देश का कोविड-19 रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में देशभर में कुल 2,563 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इस प्रकार कुल 4 करोड़, 25 लाख, 28 हजार, 126 लोग इस वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं।
भारत में कोविड-19 का डेली पॉजिटिविटी रेट 0.66 फीसदी है। वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.61 फीसदी है। अब तक देश में कुल 83.64 करोड़ सैंपल्स की कोविड टेस्टिंग हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के अंदर 4,97,669 सैंपल की जांच की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 188.40 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,367 नये मामले सामने आए। वहीं एक मरीज की मौत हो गई। इस अवधि में संक्रमण दर 4.50 प्रतिशत दर्ज की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में लगातार छठे दिन 1,000 से अधिक नए मामले दर्ज किये गये। मुंबई में बुधवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 100 से अधिक मामले सामने आए। राहत की बात यह है कि कोई मौत नहीं हुई। बृह्नमुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने यह जानकारी दी। बीएमसी की हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि मुंबई में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 112 नए मामले सामने आए हैं, जो 25 फरवरी के बाद एक दिन में सबसे अधिक हैं, जब 128 मामले सामने आए थे। इसके साथ ही शहर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 10,59,545 पहुंच गई है।
इससे पहले मंगलवार को मुंबई में कोरोना संक्रमण के 102 मामले सामने आए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर बुधवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। उन्होंने मुख्यमंत्रियों से कहा कि कोरोना के केस फिर से बढ़ रहे हैं। हमें अलर्ट रहने की जरूरत है। तीसरे लहर में हमने धैर्य दिखाया और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। आगे भी सतर्कता बरतना लाभकारी रहेगा।
नेशन
कोरोना फिर सक्रिय, देश में बीते 24 घंटे में सामने आए 3303 नए केस