YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग संसार) -अजय देवगन बोले-हर रिलेशनशिप में उतार-चढ़ाव आते हैं

(रंग संसार) -अजय देवगन बोले-हर रिलेशनशिप में उतार-चढ़ाव आते हैं

अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल्स में से एक हैं। दोनों 1999 में शादी के बंधन में बंधे थे। अजय और काजोल की मुलाकात 1995 में उनका फिल्म हलचल के सेट पर हुई थी। हाल ही में एक इंटरव्यू में जब एक्टर से पूछा गया कि उनकी शादी कैसी चल रही है, तो उन्होंने रिप्लाई किया, बहुत अच्छी। साथ ही उन्होंने ये भी की हर शादी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। रणवीर अलाहबादिया को दिए इंटरव्यू में शादी के बारे में पूछे जाने पर अजय ने कहा, "शादीशुदा लाइफ बहुत अच्छी चल रही है। ऐसे तो हर शादी में उतार-चढ़ाव और डिसएग्रीमेंट्स होते हैं, लेकिन आपको उन डिसएग्रीमेंट्स को मैनेज करना होता है। दो लोग एक जैसा नहीं सोच सकते, लेकिन फिर हम उन मुद्दों पर बात करते हैं कि क्या सही है और क्या गलत। डिसएग्रीमेंट्स पर बात करना और उन्हें सुलझाना, शादी ऐसे ही तो काम करती है।"अजय ने ये भी कहा कि एक आदमी को दिमाग और एक औरत का दिमाग अलग तरीके से सोचते हैं और एक सफल शादीशुदा जिंदगी के लिए दोनों को एक-दूसरे का नजरिया समझना पड़ता है। एक्टर ने कहा, "अगर आपको लगता है कि आप गलत हैं, तो आपको उसे मान कर उसके लिए माफी मांगनी चाहिए, तब तो शादी काम करती है। अगर आप अपने ईगो में रह जाते हैं, तब ये नहीं काम करेगी।" उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी पत्नी की बहुत परवाह करते हैं और इसे अलग-अलग तरीकों से दिखाते हैं।
 

Related Posts