रियलिटी शो लॉक-अप में मंगलवार यानि 26 अप्रैल के एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स उनसे मिलने आए। एपिसोड में आजमा फल्लाह की मां ने अंजली अरोड़ा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन पर विश्वास नहीं किया जा सकता। उनका ऐसा कहना अंजली की मां को बुरा लग जाता है और वो आजमा की मां को कहती हैं कि उन्हें देखना चाहिए कि उनकी बेटी सबको कितनी गालियां देती है। एपिसोड में अंजलि की मां उनसे कहती हैं, "मुनव्वर से दूरी बना कर रखो, तुम्हारे सारे वोट उसको जा रहे हैं।" बाद में आजमा की मां अपनी बेटी को उनके दोस्तों के बारे में आगाह करती हैं। उन्होंने कहा, अभी थोड़ी देर पहले ही प्लानिंग हो रही थी कि पहले तुमको टारगेट करेंगे। उन्होंने मुनव्वर से कहा, "तुम बहुत अच्छे हो पर साथ अच्छा नहीं है।"
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) -आजमा फल्लाह की मां ने लगाए अंजली अरोड़ा पर आरोप