मुंबई । कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने माना है कि अभी तक टीम सलामी जोड़ी के लिए सही संयोजन तलाश नहीं पायी है पर इसके लिए खिलाड़ियों को बाहर करना कहीं से भी सही नहीं होगा। केकेआर ने अब तक चार अलग-अलग सलामी जोड़ियों को उतारा है पर कोई भी सफल नहीं रही है। इसी कारण टीम अच्छी शुरुआत न मिलने से लगातार अपने मैच हार रही है। साउदी ने कहा, ‘‘यह कठिन होता है, जब आप जितनी जीत दर्ज करना चाहते हो, उन्हें हासिल नहीं कर पाते। बड़ी नीलामी के बाद हम अब भी अपना सही संयोजन नहीं तलाश पाये हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने सलामी जोड़ी के लिये कुछ संयोजन इस्तेमाल किये हैं और आईपीएल में कोई भी खिलाड़ी खराब खिलाड़ी नहीं है, ये सभी अच्छे खिलाड़ी हैं। जिन खिलाड़ियों ने पारी की शुरुआत की, वे भी शानदार खिलाड़ी रहे हैं। इसलिये यह केवल फॉर्म हासिल करने की बात है और जो फॉर्म हासिल कर ले, वह खेल सकता है। ’’
इसके साथ ही साउदी ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को बाहर करना और उनकी जगह किसी अन्य को शामिल करना कहीं से भी आदर्श स्थिति नहीं कही जा सकती है।’’
स्पोर्ट्स
सही जोड़ी नहीं मिलने पर खिलाड़ियों को बाहर करना सही नहीं : साउदी