YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

गावस्कर ओर पीटरसन ने राहुल को सराहा 

गावस्कर ओर पीटरसन ने राहुल को सराहा 

मुंबई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल स्वाभाविक खेल खेलते हैं। राहुल ने यह साबित किया है कि तेजी से रन बनाने के लिए नये शॉट खेलने की जरुरत नहीं है। राहुल ने आईपीएल के इस सत्र में अबतक दो शतक लगाये शतक लगा चुके हैं। वह 368 रन के साथ ही राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर के बाद इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। 
गावस्कर ने कहा, ‘‘ वह शानदार प्रदर्शन कर रहा है। राहुल की बल्लेबाजी के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उनकी शैली में कुछ भी बनावटीपन नहीं है। वह जो भी शॉट खेलते हैं वह स्वाभाविक शॉट होता है।’’ गावस्कर के अलावा इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भी राहुल की जमकर तारीफ की है। पीटरसन ने कहा, ‘‘राहुल के पास हर तरह के शॉट हैं। वह गेंद को मैदान की किसी भी दिशा में मार सकते हैं। वह ऐसा बल्लेबाज है जिसे आप कभी भी बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद करेंगे।’’ इसके अलावा पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि वह हालातों के अनुसार खेलते हैं। इरफान ने कहा कि राहुल ऐसे बल्लेबाज हैं जो हालात के अनसार रन बनाने की कला को जानते हैं। 
 

Related Posts