भारती एयरटेल ने मुम्बई में एलटीई 900 तकनीक की शुरुआत के साथ 4जी नेटवर्क का विस्तार किया है। इससे कंपनी के स्मार्टफोन उपभोक्ताओं को बेहतर नेटवर्क मिलेगा। बेहतर 900 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम बैंड में 4जी के रोलआउट के साथ एयरटेल मोबाइल नेटवर्क को उपभोक्ताओं की सेवा के लिए अतिरिक्त हाई-स्पीड डेटा क्षमता मिलेगी। बेहतर रफ्तार के साथ ही एयरटेल उपभोक्ताओं को बिल्डिंग, घर और मॉल में भी अच्छी स्पीड मिलेगी। गौरतलब है कि मुम्बई में एयरटेल के 84 लाख उपभोक्ता हैं। साथ ही हाल ही में कंपनी ने घोषणा की कि यह अपने नेटवर्क परिवर्तन कार्यक्रम प्रोजेक्ट लीप के तहत 7,000 नई मोबाइल ब्रॉडबैंड साइटों और 400 किलोमीटर ऑप्टिक फाइबर को रोल आउट करके मुम्बई में अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी।