नई दिल्ली । युद्धग्रस्त देश यूक्रेन पर रूस के अनवरत 67 दिन से हमले जारी है। 24 फरवरी को युद्ध की शुरुआत में ऐसा लग रहा था कि यूक्रेन कुछ दिन में महाशक्ति रूस के सामने हार मान लेगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। नाटो देशों की तरफ से मिल रही आर्थिक और सैन्य देशों की मदद से यूक्रेन रूस को लगातार कड़ी टक्कर दे रहा है। इस बीच सोमवार को कीव ने दावा किया कि उसके ड्रोन ने काला सागर के स्नैक आईलैंड के पास मौजूद दो रूसी गश्ती सैनिकों को नष्ट कर दिया है। रूस और यूक्रेन के युद्ध को दो महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। नाटो देशों की तरफ से मिल रही मदद को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कई बार कह चुके हैं अगर यूक्रेन को यह मदद नहीं बंद की गई तो दोनों देशों के बीच का यह युद्ध परमाणु युद्ध में बदल जाएगा, लेकिन उनकी इस बात का ब्रिटेन और अमेरिका में कोई फर्क पड़ता नहीं दिखाई दे रहा। सोमवार को यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर एक बयान देते हुए कहा कि, यूक्रेन ने स्नैक आईलैंड के पास आज दो रूसी रैप्टर नौकाओं को नष्ट करके डुबो दिया है। रक्षा मंत्रालय ने इससे संबंधित एक फुटेज भी जारी किया।
वीडियो जारी करते हुए यूक्रेनी सशस्त्र बलों के कमांडर इन चीफ वालेरी जालुज्नी ने बताया कि तुर्की निर्मित सैन्य ड्रोन के इस्तेमाल से रूसी गश्ती नौकाओं को नष्ट किया गया। बताया जा रहा है कि रूस के इस रैप्टर गश्ती नौकाओं में तीन चालक और 20 कर्मी एक साथ सवार हो सकते हैं। ये सभी रैप्टर नौकाएं आम तौर पर मशीनगन से लैस होती हैं और ज्यादातर इनका इस्तेमाल होटी या फिर लैंडिग ऑपरेशन के दौरान किया जाता है।
वर्ल्ड
यूक्रेन का दावा- स्नैक आईलैंड के पास तुर्की के ड्रोन से रूसी गश्ती नौकाओं को किया तबाह