नई दिल्ली । जर्मनी से शुरू हुई तीन देशों की यूरोप यात्रा के पहले दिन की व्यस्तता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पहली बार डेनमार्क का दौरा करने वाले हैं। डेनमार्क के प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिकसन अक्टूबर में भारत आए थे। डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन का दौरा करने के दौरान प्रधानमंत्री डेनमार्क की महारानी मार्ग्रेथ से भी मिलने वाले हैं। यूरोप यात्रा के पहले दिन, पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ बातचीत की थी। इस दौरान भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम ने जर्मनी में कई शीर्ष व्यापारिक नेताओं से मुलाकात की। अब अपने दसवें सप्ताह में प्रवेश कर चुका यूक्रेन युद्ध भी पीएम मोदी की यात्रा का फोकस बना हुआ है।
नेशन
जर्मनी के बाद डेनमार्क में होंगे पीएम मोदी महारानी मार्ग्रेथ से करेंगे मुलाकात