YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

कांग्रेस के बाद 20-21 मई को जयपुर में होगी भाजपा के पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक 

कांग्रेस के बाद 20-21 मई को जयपुर में होगी भाजपा के पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक 

नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक 20-21 मई को जयपुर में होगी। मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीतियों के साथ ही वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक के किसी एक सत्र को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित कर सकते हैं। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा करने वाले हैं। पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा प्रदेशों के अध्यक्ष और संगठन से जुड़े प्रमुख नेता इसमें मौजूद रहने वाले हैं। राजस्थान में बैठक के आयोजन का राजनीतिक रूप से बहुत महत्व है क्योंकि हाल में राज्य के विभिन्न हिस्सों में हुई सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के अलावा अन्य मुद्दों पर भाजपा राज्य की अशोक गहलोत सरकार को घेरने में जुटी हुई है। अगले सप्ताह कांग्रेस का ‘‘चिंतन शिविर’’ भी राजस्थान में होने वाला है। राजस्थान में अगले साल के मध्य में विधानसभा चुनाव होना है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में गुजरात, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक की राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा हो सकती है। इन राज्यों की इकाइयां बैठक में अपने संगठनात्मक कामकाज के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत कर सकती हैं। गुजरात और हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, वहीं कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। 
 

Related Posts