सियोल । दक्षिण कोरिया ने दावा कर बताया कि उत्तर कोरिया ने पूर्व की दिशा में अज्ञात मिसाइल दागी है। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ का कहना है, कि प्रक्षेपण बुधवार को किया गया था, लेकिन मिसाइल और इसके लक्ष्य की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने परमाणु हथियारों के विकास में तेजी लाने की कसम खाई है। प्योंगयांग में विशाल सैन्य परेड में किम ने भाषण के दौरान धमकी दी थी कि अगर उनके देश को फिर से उकसाया गया, तब वह जरूरत पड़ने पर परमाणु हथियारों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि किम के धमकी देने के कुछ दिनों बाद यह प्रक्षेपण हुआ है। यह प्रक्षेपण उत्तर कोरिया द्वारा हथियारों के परीक्षण में सबसे नया माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसका उद्देश्य अपने हथियारों के शस्त्रागार को बढ़ावा देना और अपने प्रतिद्वंद्वियों पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को कम करने के लिए दबाव डालना है।
वर्ल्ड
दक्षिण कोरिया का दावा, उत्तर कोरिया ने दागी अज्ञात मिसाइल