नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने मंगलवार सुबह एक ट्वीट किया था। उनका कहना था कि राहुल गांधी नाइटक्लब में पार्टी कर रहे हैं। उसके बाद से यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ और उतनी ही तेजी से अलग-अलग दावे भी किए जाने लगे। इनमें से ही एक दावा यह भी था कि इस पार्टी में राहुल गांधी जिस महिला से बात करते दिख रहे हैं, वह नेपाल में चीन की राजदूत हाउ यांकी हैं। कई लोगों ने ट्विटर और फेसबुक पर राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए दावा किया था। इस दावे को लेकर चर्चा इसलिए तेज हो गई क्योंकि हाउ यांकी को भारत विरोधी स्टैंड के लिए जाना जाता है। यही वजह थी कि तमाम लोगों ने ऐसी पोस्ट्स पर चिंता जताई कि आखिर राहुल गांधी कैसे किसी चीनी राजदूत से नाइटक्लब में मिल सकते हैं। हालांकि इस दावे की पड़ताल में पाया गया है कि यह गलत है। और राहुल गांधी जिस महिला से बात कर रहे थे, वह उनकी उस दोस्त की फ्रेंड है, जिसकी शादी में वह गए थे। नेपाल के प्रमुख अखबार काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल गांधी वहां अपनी पत्रकार दोस्त सुमनिमा उदास की शादी में शामिल होने गए हैं। सुमनिमा उदास म्यांमार में नेपाल के पूर्व राजदूत भीम उदास की बेटी हैं। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक 3 मई को सुमनिमा उदास की शादी हुई है और 5 मई को रिसेप्शन प्रस्तावित है। राहुल गांधी नजर आए हैं, वह आखिर कहां का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो काठमांडू के एक चर्चित पब 'लॉर्ड ऑफ द ड्रिंक्स' का है। राहुल गांधी 2 मई की शाम को इस पब में 5 से 6 लोगों के साथ गए थे। आधार पर अपनी रिपोर्ट में बताया है कि राहुल गांधी के साथ कोई चीनी राजदूत नहीं थी। राहुल गांधी करीब डेढ़ घटे तक पब में थे। पब के मैनेजमेंट का यह भी कहना था कि राहुल गांधी के साथ दिखी महिला चीनी राजदूत नहीं है बल्कि सुमनिमा उदास की ही एक दोस्त है, जिनकी शादी में कांग्रेस नेता नेपाल पहुंचे हैं। यही नहीं वह महिला चीनी मूल की भी नहीं है बल्कि नेपाल की ही रहने वाली है। गौरतलब है कि भाजपा नेता की ओर से राहुल गांधी का वीडियो ट्वीट किए जाने के बाद सियासत तेज हो गई थी। इस पर कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा था कि आखिर इसमें गलत क्या है। क्या देश में परिवार होना, शादी करना और उनमें शामिल होना अपराध हो गया है। यही नहीं कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर झूठ फैलाने का भी आरोप लगाया था।
नेशन
नाइटक्लब में चीनी राजदूत के साथ राहुल गांधी