
नई दिल्ली । दिल्ली के पार्कों को लेकर काफी खर्चा किया जाता है लेकिन असल में उस पैसे से पार्क सुधरे हुए नहीं दिख रहे हैं। दिल्ली में करीब 17 हजार पार्क हैं जिनमें से कुछ पार्कों का सर्वे किया गया है तो 56 प्रतिशत पार्क बदहाल नजर आए हैं। राजधानी दिल्ली में पार्कों के आंकड़ों पर नजर डालें तो इनमें से दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) को मिलाकर कुल 16,828 पार्क हैं।जिनमें से 9,556 पार्को का सर्वे किया गया है तो इनमें 5,399 यानी 56.7 फीसदी पार्क बदहाल स्थिति में मिले हैं। बचे हुए बाकी पार्कों का भी सर्वे किया जा रहा है जो 31 मई तक पूरा होना है। एक सोसाइटी की ओर से कराए सर्वे ने दिल्ली के पार्कों की पोल खोल कर रख दी हैं, क्योंकि इन पार्कों में अधिकतर गंदगी है तो कहीं ओपन जिम बुरे बाल में हैं। इसके साथ ही कई पार्कों के गेट टूटे हैं तो किसी के ग्रिल गायब हैं और कई पार्कों के बेंच भी बदहाल स्थिति में पड़े हैं। अब दिल्ली के पार्कों की बदहाली को केजरीवाल सरकार दूर करेगी और इन्हें बेहतर बनाने के लिए वित्तीय मदद भी करेगी। 30 जून तक दिल्ली सरकार इन पार्कों की बदहाल स्थिति में सुधार करेगी। इन पार्क के रखरखाव के लिए आरडब्ल्यूए, एनजीओ या जिस भी एजेंसी जिम्मा दिया जाएगा उन्हें 2.55 लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी जाएगी