कंगना रणौत का रियलिटी शो लॉकअप इस समय काफी चर्चा में है। इस शो में कंटेस्टेंट के बीच काफी लड़ाई-झगड़ा और चौंका देने वाले सीक्रेट देखने और सुनने को मिल रहे हैं। तीन हफ्ते पहले शुरू हुआ शो धीरे-धीरे अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच रहा है। 7 मई को शो का फिनाले होने वाला है और उसी दिन विनर की भी घोषणा हो जाएगी। हालांकि इससे पहले कंटेस्टेंट के बीच कड़ी मुकाबला चल रहा है। आज शो से जुड़े अपडेट से पता चला है कि पूनम पांडे लॉक अप से बाहर हो गई हैं। इंस्टाग्राम पर ऑल्ट बालाजी ने शो से जुड़ा एक प्रोमो शेयर किया है। प्रोमो देखने से पता चलता है कि जैसे ही पूनम पांडे के शो से बाहर होने की बात कही गई वैसे ही वह रोने लगीं। पूनम पांडे को फिनाले न जीत पाने का बहुत दुख है। इस दौरान जेलर करण उनका हौसला बढ़ा रहे थे और उनके लिए कुछ अच्छी बातें भी शेयर कीं।