YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

अपस्‍टॉक्‍स ने 6 महीने में जोड़े 50 लाख ग्राहक

अपस्‍टॉक्‍स ने 6 महीने में जोड़े 50 लाख ग्राहक

नई दिल्‍ली । स्‍टॉक और म्‍यूचुअल फंड इनवेस्‍टमेंट प्‍लेटफॉर्म अपस्‍टॉक्‍स की ग्राहक संख्या अब एक करोड़ को पार कर गई है। अपस्‍टॉक्‍स ने ग्राहक संख्या के मामले में जेरोधा को पीछे छोड़ दिया है। जेरोधा के पास 90 लाख यूजर्स हैं। एक्टिव यूजर्स के मामले में जेरोधा अभी भी अपस्‍टॉक्‍स से आगे है। जेरोधा के पास 62 लाख ग्राहक हैं, जबकि अपस्‍टॉक्‍स के ग्राइकों की संख्‍या 50 लाख है। अपस्‍टॉक्‍स ने बताया कि पिछले छह महीने में ही कंपनी ने 50 लाख ग्राहक जोड़े हैं।  अपस्‍टॉक्‍स पिछले तीन सालों से सालाना आधार पर तिगुनी गति से विकास कर रहा है । आगे भी यह ग्रोथ जारी रहने की उम्‍मीद है। इस गति से ग्राहकों की संख्‍या में इजाफा होता रहा तो वित्‍त वर्ष 2023 के अंत में अपस्‍टॉक्‍स के ग्राहकों का आंकड़ा ढाई से तीन करोड़ तक पहुंच जाएगा। अपस्‍टॉक्‍स के को-फाउंडर का कहना है कि अपस्‍टॉक्‍स का इरादा एक वेल्‍थ मैनेजमेंट प्‍लेटफॉर्म बनने का है और सभी तरह के निवेश का प्रबंधन करने के लिए इसमें और प्रोडक्‍ट जोड़े जाएंगे। उन्‍होंने कहा ‎कि  हमारा इरादा एक ब्रोकर इनवेस्‍टर प्‍लेटफॉर्म बनकर रहने का नहीं है।  हम एक मजबूत वेल्‍थ मैनेजमेंट प्‍लेटफॉर्म बनना चाहते हैं।
 

Related Posts