YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

मार्च के मुकाबले में अप्रैल में पाकिस्तान में ज्यादा आंतकी हमले हुए 

मार्च के मुकाबले में अप्रैल में पाकिस्तान में ज्यादा आंतकी हमले हुए 

इस्लामाबाद । पाकिस्तान में इस साल मार्च की तुलना में अप्रैल में आतंकवादी हमलों की संख्या में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। संस्थान की ओर से जारी आंकड़ों में इसकी जानकारी दी गई है। पाकिस्तान संघर्ष एवं सुरक्षा अध्ययन संस्थान (पीआईसीएसएस) ने कहा कि अप्रैल में आतंकवादियों ने 34 हमले किए, जिसमें 34 सुरक्षाकर्मियों सहित कुल 55 लोगों की मौत हुई। इन हमलों में मारे गए लोगों में 13 आम नागरिक जबकि आठ आतंकवादी भी शामिल हैं। इसके अलावा इन हमलों में कुल 25 लोग घायल हुए, जिसमें 11 सुरक्षाकर्मी और 14 आम नागरिक थे। पीआईसीएसएस के आंकड़ों के अनुसार, मार्च 2022 में पाकिस्तान में कुल 26 आतंकवादी हमले हुए थे, जिनमें 115 लोगों की मौत हुई और 288 लोग घायल हुए।
ज्यादातर हमले तत्कालीन संघीय प्रशासित जनजातीय क्षेत्रों (एफएटीए) या कबायली क्षेत्र में हुए। इसके बाद मुख्य खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांत रहे। पीआईसीएसएस के अनुसार, तत्कालीन एफएटीए में 16 आतंकवादी हमले दर्ज किए गए जिनमें 21 सुरक्षाकर्मी, सात आतंकवादी और तीन नागरिकों समेत 31 लोग मारे गए। इन हमलों में छह सुरक्षाकर्मी और चार नागरिक घायल हो गए। विज्ञप्ति में कहा गया है कि खैबर पख्तूनख्वा में आतंकवादियों ने 10 हमले किए, जिसमें 12 सुरक्षाकर्मी और पांच नागरिक मारे गए। इन हमलों में तीन नागरिक और इतने ही सुरक्षाकर्मी घायल हुए। बलूचिस्तान में हुए चार आतंकवादी हमलों में एक सुरक्षा अधिकारी और एक नागरिक की मौत हो गई, जबकि एक सुरक्षा अधिकारी और चार नागरिक घायल हुए है। सिंध में चार आतंकवादी हमले हुए, जिनमें चार नागरिक और एक आतंकवादी मारा गया। कराची में हुए हमलों में, कराची विश्वविद्यालय में चीनी शिक्षकों को ले जा रही वैन पर हुआ आत्मघाती हमला भी शामिल है। पंजाब में अप्रैल में कोई आतंकवादी हमला नहीं हुआ। इस बीच, सुरक्षा बलों ने 22 बार आतकंवादियों के खिलाफ कार्रवाई की, जिनमें 11 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया, जबकि 27 आतंकवादी मारे गए। इसमें ज्यादातर गिरफ्तारियां पंजाब में हुईं।
 

Related Posts