घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है। पर्यटन एवं यात्रा सेवाओं से जुड़ी थॉमस कुक (इंडिया) लिमिटेड ने दिल्ली में नई शाखा खोलने के साथ शहर में अपनी पहुंच का विस्तार किया है। कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिल्ली-एनसीआर में कंपनी की शाखाओं की संख्या 20 हो गई है। थॉमस कुक (इंडिया) लिमिटेड के अध्यक्ष और क्षेत्रीय प्रमुख (छुट्टियां, एमआईसीई, वीजा) राजीव काले ने बताया कि इस शाखा से लोगों को समूह में पर्यटन, समुद्री पर्यटन, प्रीपेड विदेशी मुद्रा कार्ड एवं वीजा सेवाएं सहित यात्रा बीमा जैसी सेवाएं दी जाएंगी। काले ने कहा, साल दर साल 15 फीसदी की मजबूत वृद्धि के साथ दिल्ली-एनसीआर थॉमस कुक इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है, जिसे हमारी रणनीतिक विकास योजना के प्रमुख चालक के रूप में पहचान मिली है। पंजाबी बाग स्थित हमारी नई शाखा, उपभोक्ताओं को छुट्टियों से जुड़े उत्पादों की श्रृंखला तक आसान पहुंच प्रदान करेगी।